नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना (Madhya Pradesh Road Accident) में अनेक लोगों के मारे जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। मेरी प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों।
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 29, 2024
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के बड़झर घाट के पास एक वाहन के पलट कर गहरी घाटी में गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है, मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। मेरी प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों।”
(एजेंसी)