People Powers 24×7

बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल में जगह नहीं मिलने पर हो रही है कैसी चर्चा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बांग्लादेश का कोई भी क्रिकेटर नहीं होगा.

2020 के बाद ऐसा ऐसा पहली बार हुआ है, जब बांग्लादेश का कोई भी क्रिकेटर आईपीएल का हिस्सा नहीं होगा. इस बार 13 बांग्लादेशी खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध थे लेकिन उनमें से किसी के नाम पर भी कोई बोली नहीं लगी.

किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी की आईपीएल में बोली नहीं लगी. ऐसे में कुछ लोग इसे दोनों देशों के तनाव से भी जोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ लोग इसे मोदी सरकार से जोड़ रहे हैं.

बीसीसीआई या आईपीएल ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर बोली न लगने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा है कि ये मामला दक्षता से जुड़ा है.

कुछ लोग इसे आईसीसी अध्यक्ष जय शाह का फ़ैसला बता रहे हैं लेकिन ऐसा कहने वाले ये नहीं बता रहे हैं कि वे ऐसा किस आधार पर कह रहे हैं.

2024 के आईपीएल में भी मुस्तफ़िज़ुर रहमान एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी थे, जिन्हें जगह मिली थी.

मुस्तफ़िज़ुर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नौ मैच खेले थे.

2025 के आईपीएल की नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 574 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने शॉर्टलिस्ट किया गया था. इन 574 में से 208 खिलाड़ी विदेशी थे.

आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा होता है. हालांकि पाकिस्तान के क्रिकेटर इसमें शामिल नहीं होते हैं. आईपीएल की शुरुआत 2007 में हुई थी और केवल पहले सीजन में ही पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल हुए थे.

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *