बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शनिवार को भी ट्रेडिंग सेशन आयोजित हुए जो कि अमूमन अवकाश का दिन होता है। स्टॉक एक्सचेंज में इमरजेंसी प्लेटफॉर्म की टेस्टिंग के लिए इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन को आयोजित किया गया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 60 और 39 अंकों की उछाल के साथ नए ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुए।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार शनिवार को छुट्टी के दिन भी कुछ समय के लिए खुला और नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर बंद हुआ। सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 73,806 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 39 अंक का उछाल आया और ये 22,378 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, JSW स्टील, विप्रो, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में ज्यादा उछाल दिखा। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट नजर आई।
शेयर बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की वजह आर्थिक मोर्चे पर भारत का शानदार प्रदर्शन रहा। एक मंथली सर्वे के मुताबिक- घरेलू और बाहरी बाजारों से जबरदस्त डिमांड के चलते फैक्ट्री उत्पादन और बिक्री में तेज बढ़ोतरी हुई। इससे भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
शेयर मार्केट शनिवार और रविवार को हमेशा बंद रहता है, लेकिन कुछ टेस्टिंग के लिए आज छुट्टी के दिन भी बाजार ट्रेडिंग हुई। एक्सचेंजों ने इसकी जानकारी करीब एक पखवाड़े पहले ही दे दी थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने 14 फरवरी को कहा कि 2 मार्च को शनिवार के दिन भी बाजार खुला रहेगा।
आज दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन हुए। इसका मकसद डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करना था। अगर किसी आपात हालात में प्राइमरी साइट फेल हो जाती है, तो डिजास्टर रिकवरी साइट के जरिए ट्रेडिंग और दूसरे काम किए जा सकेंगे।
स दौरान दो ट्रेडिंग सेशन हुए। पहला प्राइमरी साइट पर सुबह 9:15 बजे से सुबह 10 बजे तक, और दूसरा डिजास्टर रिकवरी साइट पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।