People Powers 24×7

Follow Us:

Traffic Tail SEO services

300 यूनिट फ्री बिजली स्कीम पर मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर, आप भी उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

PM Narendra Modi ने 13 फरवरी को PM Surya Ghar Yojna लॉन्च की थी. इसके तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी और अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों को सब्सिडी (Subsidy) का भी लाभ मिलेगा |

मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) की कैबिनेट ने देश के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री बिजली मुहैया कराने वाली पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) को अपनी मंजूरी दे दी है. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे हरी झंडी दिखा दी गई. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेयर की है. यानी लोगों को सोलर सब्सिडी स्कीम के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने का रास्ता क्लियर हो गया है|

75,021 करोड़ रुपये होंगे खर्च

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में ‘PM Surya Ghar Yojna को मंजूरी दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि इस मुफ्त बिजली योजना के तहत देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और इस पूरे प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार कुल 75,021 करोड़ रुपये खर्च करेगी.  इसके अलावा हर जिले में मॉडल सोलरविलेज भी डेवेलप किए जाएंगे |

सब्सिडी पाने के लिए ये काम जरूरी 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होने चाहिए. इसके साथ ही खुद के आवास वाले गरीब और मध्यम आय वाले परिवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां ये बात ध्यान में रखना जरूरी है कि सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी पाने के लिए आपको एक जरूरी काम करना होगा | नेट मीटर इंस्‍टॉल होने के बाद DISCOM की तरफ से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दी जाएगी, जिसका मतलब होगा कि अब आप इस योजना के तहत अप्‍लाई कर चुके हैं. लेकिन सब्सिडी लेने के लिए आपको एक डॉक्‍यूमेंट अपलोड करना होगा. सर्टिफिकेट के जारी होने के बाद पोर्टल पर बैंक अकाउंट डिटेल और कैन्सिल चेक देनी होगी |

अप्लाई करने का आसान तरीका –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर चुनें |
  • अब अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें. फिर बिजली उपभोक्ता नंबर,मोबाइल नंबर और ईमेल डाले |
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे.
  • सोलर पैनल इंस्टॉलेशन होने के बाद अगले स्टेप के तहत आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा |
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *